9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिलिवरी बॉय के कारण फैला सबसे ज्यादा कोरोना? चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खुलासा

india china. china news, coronavirus spread, covid-19 cases : चीन में कोरोनावायरस का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है. राजधानी बीजिंग में पिछले 24 घंटे में 13 नये केस सामने आ चुके हैं, जबकि अबतक तकरीबन 300 लोगों का इलाज चल रहा है. इसी बीच चीनी स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा खुलासा किया है.

बीजिंग : चीन में कोरोनावायरस का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है. राजधानी बीजिंग में पिछले 24 घंटे में 13 नये केस सामने आ चुके हैं, जबकि अबतक तकरीबन 300 लोगों का इलाज चल रहा है. इसी बीच चीनी स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा खुलासा किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीनी स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि बीजिंग में कोरोना स्प्रेड हुआ है, वो फूड सप्लाई करने वाले डिलिवरी बॉय के कारण हुआ है. कोरोनावायरस से संक्रमित डिलिवरी बॉय ने बीते एक हफ्ते में 50 से अधिक जगह पर सामानों को पहुंचाया.चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि चीनी फूड स्पलायर कंपनी के डिलिवरी बॉय 1 से 17 जून तक लोगों को फूड डिलिवरी किया. इस दौरान उसके अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं देखा गया. हालांकि उसके पॉजिटिव आने के बाद विभाग लोगों को ट्रेस करने में लगी है.

40 फीसदी मरीज बिना लक्षण के- चीन के नेशनल हेल्थ विभाग ने बताया कि 40 फीसदी मरीज यहां पर बिना लक्षण के पाए गये हैं. अब तक बीजिंग और उसके आस पास 249 कुल मरीज मिले हैं, जिसमें 99 मरीज बिना लक्षण के हैं.

Also Read: CoVID 19 Phishing Attack: कोरोना संकट की आड़ में आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं साइबर चोर

90 हजार के करीब आंकड़ा- चीन मे कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंच गई है. दूसरे राउंड में अबतक इस वायरस से तकरीबन 300 लोग संक्रमित हो चुके हैं. चीन के वुहान शहर में पहली बार कोरोना का मरीज मिला था. इसके बाद इस वायरस ने पूरी दुनिया में अपना प्रकोप फैला दिया. दुनिया में इस वायरस से अब तक तकरीबन 1 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं.

अगस्त में मिला था पहला केस- टेलीग्राफ लंदन की रिपोर्ट के अनुसार हॉवर्ड मेडिकल स्कूल ने कुछ सेटेलाइट इमेज के जरिए एक रिसर्च किया है. रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोनावायरस चीन को अगस्त में ही चपेट में ले लिया था, लेकिन चीन ने इस मामले को साजिश के तहत दबाए रखा. चीन ने कोरोना के बारे में दुनिया को 31 दिसंबर को जानकारी दिया था.

Posted By : Avinish Kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel