8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Gabrielle: न्यूजीलैंड में चक्रवाती तूफान मचा सकता है कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, पीएम हिपकिंस ने की यह अपील

Cyclone Gabrielle: चक्रवात तूफान के खतरों को देखते हुए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने एक पीसी के जरिये लोगों से कहा कि खराब मौसम आने वाला है. उन्होंने लोगों से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की अपील है.

Cyclone Gabrielle: दुनिया के कुछ देश प्रकृति की मार से बेहाल हैं. एक तरफ तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटके से तबाही मची है तो वहीं न्यूजीलैंड के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान तबाही मचाने को तैयार है. चक्रवात गेब्रियल के कारण न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप, रेडियो न्यूजीलैंड के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और भारी बारिश से के आसार बन गये हैं. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवात गेब्रियल के कारण नॉर्थलैंड, ऑकलैंड, कोरोमंडल और गिस्बोर्न टेरा व्हीटी के उत्तरी भागों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. चक्रवात के कारण न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय कैरियर ने दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी है.

कई इलाकों में बिजली गुल: तूफान प्रभावित क्षेत्र में हजारों लोग अंधेरे में रात गुजार रहे हैं. कोरोमंडल और गिस्बोर्न में कुछ लोग पहले से ही इलाका खाली कर चुके हैं. वहीं, चक्रवाती तूफान के कारण ऑकलैंड काउंसिल ने सोमवार और मंगलवार के लिए सभी गैर-जरूरी सेवाओं को बंद कर दिया है. इलेक्ट्रिसिटी कंपनी वेक्टर के अनुसार करीब 15000 लोग बिना बिजली के हैं. कंपनी का कहना है कि खराब मौसम के कारण बिजली बहाल करने में काफी परेशानी हो रही है. कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में कई और इलाकों की बिजली भी गुल हो सकती है.

स्कूलों को किया गया बंद: वहीं, चक्रवात के कारण ऑकलैंड में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सोमवार से इलाके के सभी स्कूल बंद रहेंगे. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय के औपचारिक ऐलान के बावजूद प्रदेश के 36 से अधिक स्कूल और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा चक्रवात को देखते हुए इंटरसिटी बस सर्विस को भी अपनी बसों की संख्या को घटा दिया है. वहीं, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने एक पीसी में ऑकलैंड के लोगों से गैर-जरूरी यात्रा  न करने का आह्वान किया है.

Also Read: 25000 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात हासिल करना लक्ष्य, एयरो इंडिया शो में बोले राजनाथ, आत्मनिर्भर होगा भारत

पीएम हिपकिंस ने लोगों से की अपील: देश में चक्रवात तूफान के खतरों को देखते हुए  न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने एक पीसी के जरिये लोगों से कहा कि खराब मौसम आने वाला है. उन्होंने लोगों से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की अपील है. इधर मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात के कारण भारी बारिश, तेज हवाओं और बड़ी लहरों के आने की संभावना है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel