9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीका के इस देश में बकरी और फल निकले कोरोना पॉजिटिव, नाराज राष्ट्रपति ने दिए टेस्ट किट के जांच के आदेश

coronavirus update , covid-19 cases in world अफ्रीका महाद्वीप के पूर्वी भाग में स्थित देश तंजानिया से कोरोनावायरस को लेकर हैरतअंगेज खबर सामने आयी है. चमगादड़ों, इंसानों और कुत्ते-बिल्लियों से तो कोरोना संक्रमण की बात आपने सुनी होगी लेकिन अब यहां बकरी और फल कोरोना संक्रमित निकले हैं.

अफ्रीका महाद्वीप के पूर्वी भाग में स्थित देश तंजानिया से कोरोनावायरस को लेकर हैरतअंगेज खबर सामने आयी है. चमगादड़ों, इंसानों और कुत्ते-बिल्लियों से तो कोरोना संक्रमण की बात आपने सुनी होगी लेकिन अब यहां बकरी और फल कोरोना संक्रमित निकले हैं. हालांकि तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पॉम्बे मगुफुली को इस बात पर भरोसा नहीं हैं. उन्होंने इसे जांच किट की समस्या बतायी है. राष्ट्रपति ने टेस्ट किट के जांच के आदेश दे दिये हैं.

बकरी और फल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्होंने कहा है कि जो टेस्ट किट विदेशों से आई है वो सही नहीं है. ऐसा कैसे हो सकता है भला कि बकरी और फल कोरोना पॉजिटिव आ जाए. उन्होंने सेना को इस टेस्ट किट की जांच के आदेश दिए है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के केस तंजानिया में भी कम नहीं और कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति जॉन की कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में आलोचना हुई थी.

तंजानिया में 16 मार्च से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. रायटर्स की खबर के मुताबिक, तंजानिया में एक बकरी और एक विशेष प्रकार का फल पॉपॉ में कोरोना संक्रमण पाया गया है. दरअसल तंजानिया में बकरी, पॉपॉ फल और भेड़ के सैंपल लिए गए थे. सैंपल को जांच के लिए तंजानिया के लेबोरटरी में भेजा गया.

जांच में बकरी और पॉपॉ फल कोरोना पॉजिटिव निकले. ग्‍लोबल लेवल पर Covid-19 मामलों की अपडेट्स देने वाली Worldometer नाम की वेबसाइट के मुताबिक, तंजानिया में अब तक 480 मामले सामने आएं हैं. इसमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 167 लोग रिकवर हो चुके हैं. तंजानिया की सीमायें, उत्तर में कीनिया और युगांडा, पश्चिम में रवांडा, बुरुंडी और कांगो, दक्षिण में ज़ाम्बिया, मलावी और मोजाम्बिक से मिलती हैं, तथा देश की पूर्वी सीमा हिंद महासागर द्वारा निर्धारित होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें