7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Crisis: ‘चौकीदार चोर है’, पाकिस्तान की सड़क पर लगे नारे, दोपहर 2.00 बजे नए पीएम का होगा चुनाव

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिले. यहां के प्रदर्शन की खास बात ये थी कि लोग सड़क पर इमरान खान के समर्थन में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगा रहे थे. बताया जा रहा है कि पंजाब की लाल हवेली में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए.

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आज एक नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा. इसके लिए दोपहर 2 बजे बैठक बुलाई गई है. चुनाव के लिए राष्ट्रपति ने पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ और उपाध्यक्ष के लिए पीटीआई के नेता शाह महमूद कुरैशी के नामांकन पत्र स्वीकार को कर लिया गया है.

बड़े पैमाने पर रैलियां

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया. बीती रात पाकिस्‍तान के कई शहरों में बड़े पैमाने पर रैलियां निकालीं गईं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और लाहौर सहित विभिन्न शहरों में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिले. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश दिखाया.

‘चौकीदार चोर है’ के नारे

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिले. यहां के प्रदर्शन की खास बात ये थी कि लोग सड़क पर इमरान खान के समर्थन में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहे थे. बताया जा रहा है कि पंजाब की लाल हवेली में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. विरोध के दौरान भीड़ ने सेना को चौकीदार बताने का काम किया और उन्हें चोर कहा, जिन्होंने इमरान खान के जनादेश की चोरी में भूमिका निभाई है. यहां चर्चा कर दें कि कि इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ कर दिया गया है.

2 बजे बैठक बुलाई गई

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली आज एक नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी. जिसके लिए दोपहर 2 बजे बैठक बुलाई गई है. चुनाव के लिए राष्ट्रपति PML-N शहबाज़ शरीफ और उपाध्यक्ष PTI शाह महमूद कुरैशी के नामांकन पत्र स्वीकार को कर लिया गया है.

सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को बर्खास्त करने का प्रयास

इधर पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद से बेदखल होने से पहले सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को बर्खास्त करने का प्रयास किया था. पाकिस्तान में जारी राजनीतिक घमासान के बीच इमरान खान बाजवा की जगह ऐसे व्यक्ति को लाना चाहते थे, जो ‘विदेशी षड्यंत्र’ के उनके दावे और सत्ता में बने रहने के उनके इरादे के प्रति अधिक सहानुभूति रखता हो. इमरान ने इसके लिए नवनियुक्त अधिकारी की नियुक्ति भी कर ली थी, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने नयी नियुक्ति के लिए आवश्यक अधिसूचना जारी नहीं की.

ये भी जानें

-शहबाज शरीफ के खिलाफ धन शोधन आरोपों की जांच रहा कर एफआइए अधिकारी छुट्टी पर गया

-इमरान के विदेश जाने पर रोक लगाने वाली याचिका पर आज इस्लामाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई

-नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर रहे कासिम सूरी, शाह महमूद कुरैशी, फवाद चौधरी को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डालने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें