29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ब्रिटिश मछुआरे ने पकड़ी 30 किलो की गोल्डफिश, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है नाम

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार एक मछुआरे ने सबसे बड़ी गोल्डफिश पकड़ी है. जिसका वजन 30 किलोग्राम बताया जा रहा है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी गोल्डफिश बताया जा रहा है. इस गोल्डफिश को द कैरट नाम दिया गया है.

दुनिया भर में लोग गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कई तरह के कारनामे करते रहते हैं. कुछ लोग अपने हुनर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डालते हैं, तो कई लोगों को अचानक ही ऐसा मौका मिल जाता है. ऐसा ही कुछ ब्रिटिश मछुआरे के साथ हुआ है.

ब्रिटिश मछुआरे के हाथ लगा विशाल गोल्डफिश

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार एक मछुआरे ने सबसे बड़ी गोल्डफिश पकड़ी है. जिसका वजन 30 किलोग्राम बताया जा रहा है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी गोल्डफिश बताया जा रहा है. इस गोल्डफिश को द कैरट नाम दिया गया है.

Also Read: Guinness World Record: पंजाब के Kunwar Amritbir Singh ने यह कारनामा कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

2019 में पकड़ी गयी मछली से 13 किलोग्राम अधिक है गोल्डफिश

खबर के अनुसार ब्रिटेश मछुआरे के जो गोल्डफिश हाथ लगी है, उसे 2019 में पकड़ी गयी सबसे बड़ी मछली से 13 किलोग्राम अधिक बतायी जा रही है.

Also Read: Guinness World Records 2020: भारत के नाम 80 कारनामे, किसी के सबसे लंबे बाल तो किसी के नाखून

एंडी हैकेट ने फ्रांस के शेंपेन ब्लूवॉटर झील से पकड़‍ी गोल्डफिश

बताया जा रहा है, 42 साल के एंडी हैकेट ने सबसे वजनी गोल्डफिश को फ्रांस के शेंपेन ब्लूवॉटर झील से पकड़ी है. गोल्डफिश का रंग नारंगी है. उन्होंने बताया, गोल्डफिश को पकड़ने के लिए उसे 25 मिनट का समय लगा. उन्होंने बताया, मछली को पकड़ने के लिए उसे काफी मेहनत की.

Also Read: OMG! इतनी कम जगह में कार पार्क कर Swift ने बना डाला नया Guinness World Record

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें