27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अमेरिकी राज्य वेस्ट वर्जीनिया में 42 लोगों को गलती से दे दी गयी कोविड-19 वैक्सीन की जगह एंटीबॉडीज

Antibodies replaced by COVID-19 vaccine mistakenly given to 42 people in US state of West Virginia : नयी दिल्ली : पूर्वी अमेरिका के राज्य वेस्ट वर्जीनिया में वैक्सीन अभियान की देखरेख कर रहे नेशनल गार्ड ने कहा है कि करीब 42 लोगों को गलती से कोविड-19 वैक्सीन के बजाय एंटीबॉडी दे दी गयी. यह घटना गुरुवार की है.

नयी दिल्ली : पूर्वी अमेरिका के राज्य वेस्ट वर्जीनिया में वैक्सीन अभियान की देखरेख कर रहे नेशनल गार्ड ने कहा है कि करीब 42 लोगों को गलती से कोविड-19 वैक्सीन के बजाय एंटीबॉडी दे दी गयी. यह घटना गुरुवार की है.

एबीसी न्यूज के मुताबिक, वेस्ट वर्जीनिया के नेशनल गार्ड ने बताया है कि 42 लोगों को मॉडर्ना के कोविड-19 वैक्सीन के बजाय रेजेनरॉन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दे दी गयी. यह एक अलग तरह की घटना है. मामले को लेकर जांची की जा रही है कि यह मिश्रण कैसे हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को एंटीबॉडीज दी गयी है, उनसे संपर्क कर घटना की जानकारी दी गयी. अब फिर उन लोगों को कोविड-19 वैक्सीन देने की व्यवस्था की जा रही है. यह घटना बून काउंटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर में हुई है.

वेस्ट वर्जीनिया के नेशनल गार्ड मेजर जनरल जेम्स होयर ने कहा कि जैसे ही हमें घटना के बारे में जानकारी दी गयी, हमने इसे ठीक करने के लिए तुरंत कार्रवाई की. साथ ही वितरण प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए प्रोटोकॉल की समीक्षा कर इसे और मजबूत किया.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 11 दिसंबर को अपने पहले कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद 14 दिसंबर से स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता देते हुए देश भर में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था.

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 18 दिसंबर को मॉर्डन के कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के अधिकार को मंजूरी दे दी. 31 दिसंबर तक देश में 20 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैृ.

इस बीच, देश में कई कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित मामले सामने आये. पिछले हफ्ते विस्कॉन्सिन के एक फार्मासिस्ट ने मॉडर्न के कोविड-19 वैक्सीन की करीब 500 खुराक को नष्ठ कर दिया था. इसके बाद उसे नौकरी से हटा दिया गया और स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें