वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त समुद्री गश्त की योजनाओं से जुडी खबरें खारिज करते हुए कहा है कि हिंद महासागर या दक्षिण चीन सागर में भारतीय-अमेरिकी संयुक्त समुद्री गश्तों की कोई योजना नहीं है. विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मलेन में संवाददाताओं को बताया, ‘इस समय, मैं यह कह सकता हूं कि संयुक्त समुद्री गश्तों की कोई योजना नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और भारत एशिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि के प्रति एक साझा नजरिया रखते हैं. हम क्षेत्र में हमारे साझा लक्ष्यों को एक उन्मुक्त, संतुलित और समावेशी सुरक्षा ढांचे के तहत हासिल करने के लिए एकसाथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ टोनर उन खबरों से जुडे सवाल का जवाब दे रहे थे, जिनमें कहा गया था कि भारत और अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर समेत कई क्षेत्रों में संयुक्त नौसैन्य अभ्यास करने के मुद्दे पर वार्ताएं की हैं. विदेश मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, हिंद महासागर या दक्षिण चीन सागर में गश्त से जुडा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.