नैशविले : ‘धूम्रपान निषेध’ क्षेत्र में सिगरेट पीने को लेकर विवाद के बाद आत्मरक्षा में बार के मालिक ने एक गायक को गोली मार दी.‘द टेनेसियन’ के मुताबिक, पिट एंड बारेल के मालिक क्रिस फेरेल ने वेन्ये मिल्स को गोली मार दी. वंडेरबिल्ट विश्वविद्यालय चिकित्सा केंद्र में मिल्स की मौत हो गयी.
पुलिस प्रवक्ता क्रिस ममफोर्ड ने बताया कि जांचकर्ता बार के मालिक के बयान की जांच कर रहे हैं, जिसने कहा कि गोली आत्मरक्षा में चलायी गयी थी. इस संबंध में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मिल्स वेन्ये, मिल्स बैंड से जुड़ा था. पिछले 15 साल के दौरान इसने कई प्रस्तुतियां दीं.