मास्कोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुस में आयोजित ब्रिक्स देशों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे सामने गरीबी मुख्य एजेंडा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र के सामने गरीबी मुख्य मुद्दा है.उन्होंने कहा कि आज क्लाइमेट चेंज हमारे लिए एक बडी चुनौती है.
इससे हमें साथ निपटना होगा. उन्होंने एनर्जी एफिशियंसी बढाने के लिए पांचो देशों को एक साथ रणनीतिक शुरुआत करने पर बल दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स देशों के लिए सालाना ब्रिक्स ट्रेड फेयर का प्रस्ताव किया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी बल देने की बात कही. उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के लिए गैर पारंपरिक उर्जा पर जोर देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि आज शहरीकरण एक चुनौती है लेकिन आने वाले दिनों में यह एक अवसर साबित हो सकता है. उन्होंने फुटबाल को बढावा देने के लिए ब्रिक्स देशों के बीच फुटबाल मीट के आयोजन की भी बात कही. उन्होंने रुसी राष्ट्रपति पुतिन को ब्रिक्स के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी. साथ ही उन्होंने पुतिन को भारत आने का न्यौता भी दिया.
गौरतलब है कि ब्रिक्स पांच देशों ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का संगठन है.