Advertisement
न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के नाविक पर जुर्माना
मेलबर्न : भारतीय मूल के एक 36 वर्षीय नाविक पर न्यूजीलैंड में शराब के नशे में एक जहाज का संचालन करने के लिए 3,000 न्यूजीलैंड डॉलर का जुर्माना लगाया गया. नाविक ने अनुमति की सीमा से पांच गुना ज्यादा शराब पी रखी थी. प्रमोद कुमार नाम का यह भारतीय नाविक, खाद से लदे 37,000 टन […]
मेलबर्न : भारतीय मूल के एक 36 वर्षीय नाविक पर न्यूजीलैंड में शराब के नशे में एक जहाज का संचालन करने के लिए 3,000 न्यूजीलैंड डॉलर का जुर्माना लगाया गया. नाविक ने अनुमति की सीमा से पांच गुना ज्यादा शराब पी रखी थी.
प्रमोद कुमार नाम का यह भारतीय नाविक, खाद से लदे 37,000 टन वजनी जहाज का शिप मास्टर था. उसे तौरंगा जिला अदालत में पेश किया गया जहां उसने शराब के नशे में जहाज के संचालन की बात कबूल की.
जब जहाज तौरंगा बंदरगाह पर आयी तब पुलिस द्वारा की कुमार की श्वास जांच में अल्कोहल पाया गया जबकि अनुमति सीमा 250 माइक्रोग्राम है.
न्यायाधीश रॉबर्ट वोल्फ ने कुमार से कहा कि चालक दल के दूसरे 22 सदस्यों, लोगों और पर्यावरण पर संभावित खतरा पैदा होने की वजह से उसका अपराध महत्वपूर्ण है.
न्यूजीलैंड हेराल्ड की खबर के अनुसार न्यायाधीश ने कहा, 3,000 न्यूजीलैंड डॉलर (2,200 यूएस डॉलर) के जुर्माने का भुगतान आज किया जाएगा क्योंकि कुमार आज शाम मुंबई के लिए उडान भरेगा. मेरीटाइम न्यूजीलैंड ने सजा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उद्योग में एक कडा संदेश जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement