13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका : अश्वेत किशोर की पुलिसवाले ने ली जान, अधिकारी पर अभियोग नहीं

वाशिंगटन : एक निहत्‍थे अश्वेत किशोर की गोली मारकर हत्‍या करने वाले श्वेत पुलिस अधिकारी पर अभियोग नहीं लगाया गया है. अमेरिका के फागरुसन शहर में हुई इस घटना से शहर कई हफ्तों तक दंगा की चपेट में रहा था. एक ज्‍यूरी ने इसकी घोषणा करते हुए कल देर रात मिसौरी प्रांत के सेंट लुई […]

वाशिंगटन : एक निहत्‍थे अश्वेत किशोर की गोली मारकर हत्‍या करने वाले श्वेत पुलिस अधिकारी पर अभियोग नहीं लगाया गया है. अमेरिका के फागरुसन शहर में हुई इस घटना से शहर कई हफ्तों तक दंगा की चपेट में रहा था.
एक ज्‍यूरी ने इसकी घोषणा करते हुए कल देर रात मिसौरी प्रांत के सेंट लुई काउंटी के अभियोजक रॉबर्ट मैककुलॉक ने घोषणा की कि पुलिस अधिकारी डैरेन विल्सन के खिलाफ कोई संभावित कारण नहीं मिला जिसके आधार पर उनपर अभियोग चलाया जाए. विल्सन ने सेंट लुई के उपनगरीय इलाके में 18 वर्षीय माइकल ब्राउन की गोली मारकर जान ले ली थी.
ब्राउन के परिवार ने ग्रैंड ज्यूरी के फैसले पर गहरी निराशा जतायी है. इस बीच, सैकडों विरोध प्रदर्शनकारी फगरुसन में उस पुलिस थाने के सामने जुट गए जहां विल्सन कार्यरत हैं और ‘‘हत्यारे पुलिसकर्मियों को निकालना ही होगा’’ के नारे लगाए. उनमें से कई प्रदर्शनकारियों के आंखों में आंसू थे. ब्राउन के परिवार ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है.
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा का सहारा ना लेने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस फैसले (ज्यूरी के) का विरोध कर रहे लोगों से माइकल :ब्राउन: के अभिभावकों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील करता हूं.’’
ओबामा ने कल देर रात व्हाइट हाउस प्रेस कोर के समक्ष कहा, ‘‘हिंसा के लिए कोई बहाना नहीं दिया जा सकता.’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘मैं फगरुसन एवं क्षेत्र के विधि प्र्वतन अधिकारियों से भी संभावित शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के प्रति सावधानी एवं संयम दिखाने की अपील करता हूं.’’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel