10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का नारा ”सबका साथ, सबका हाथ” पर अमेरिकी विदेश मंत्री फिदा

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे की जमकर तारीफ की और कहा कि इस नारे में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की महान सोच दखिायी पडती है.कैरी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ पांचवी वार्षिक भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता की सह अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली […]

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे की जमकर तारीफ की और कहा कि इस नारे में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की महान सोच दखिायी पडती है.कैरी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ पांचवी वार्षिक भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता की सह अध्यक्षता करने के लिए नई दिल्ली पहुंचेंगे.

मोदी के समावेशी विकास वाले विकास एजेंडे की प्रशंसा करते हुए कैरी ने भारत के संदर्भ में विदेश नीति पर दिए एक बडे भाषण में कहा कि अमेरिका भारत की नई सरकार के इस प्रयास में उसके साथ साझेदारी करने के लिए तैयार है. कैरी ने अमेरिका के एक शीर्ष थिंकटैंक सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस द्वारा आयोजित समारोह में वाशिंगटन के श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत की नई सरकार की योजना, सबका साथ, सबका विकास एक ऐसा सिद्धांत और एक ऐसी सोच है, जिसका हम समर्थन करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि यह एक महान सोच है और हमारा निजी क्षेत्र भारत के आर्थिक सुधार में उत्प्रेरक का काम करने के लिए उत्सुक है.’

टाटा मोटर्स को दिया धन्‍यवाद

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारतीय कंपनी की प्रशंसा की उन्होंने अमेरिका में हजारों लोगों के लिए रोजगार सृजन के संबंध में भारतीय वाहन कंपनी ‘टाटा’ की तारीफ की.केरी ने टाटा की प्रशंसा करते हुए सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में भाषण के दौरान कहा ‘‘यह देखिए कि टाटा ने अमेरिका में वाहन डिजाईन और बिक्री का प्रसार कर अमेरिकियों के लिए रोजगार के कितने मौके पैदा किए.‘’

भारतीय कंपनियों द्वारा अमेरिका में रोजगार सृजन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा ‘‘भारतीय निवेश ने यहां करीब 1,00,000 लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा किए.’’ उन्होंने टाटा के साथ- साथ अमेरिकी वाहन कंपनी फोर्ड की भी प्रशंसा की. टाटा भारत की उत्तरी अमेरिका में सबसे बडी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी 12 कंपनियां यहां विभिन्न तरह का कारोबार करती हैं. केरी ने मुख्य रूप से कारोबार के क्षेत्र में बेहतर करने वाली कंपनी की प्रशंशा की जिनके प्रयास से रोजगार के बेहतर संभावनाएं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें