14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक से 200 और भारतीय लौटे

नयी दिल्ली:इराक से 200 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था मंगलवार को यहां पहुंचा. कुल मिला कर अब तक 2,500 से अधिक लोग देश लौट आये हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया,‘एक और विमान आया है. नजफ से इराकी एयरवेज का विशेष विमान 200 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा. भारतीयों को वापस […]

नयी दिल्ली:इराक से 200 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था मंगलवार को यहां पहुंचा. कुल मिला कर अब तक 2,500 से अधिक लोग देश लौट आये हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया,‘एक और विमान आया है. नजफ से इराकी एयरवेज का विशेष विमान 200 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा.

भारतीयों को वापस लाने के लिए 2,500 टिकटों का इस्तेमाल पहले ही किया जा चुका है, वहीं मिशन ने भारतीय कर्मियों के लिए उनके रोजगार प्रदाताओं से 1,000 और टिकटों का बंदोबस्त कराया है.

इराक में अल-कायदा के समर्थनवाले सुन्नी चरमपंथियों और सरकारी जवानों के बीच हिंसा शुरू होने से पहले वहां करीब 10,000 भारतीय थे. भारतीयों की स्वदेश वापसी का बंदोबस्त करने के बाद अनुमान है कि गैर-संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों से करीब 7000 भारतीय निकल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें