लंदन : फेसबुक पेज पर एक ब्राजीलियाई महिला पर ‘डायन’ होने का संदेह जताए जाने के बाद भीड़ द्वारा उसे पीट-पीटकर मार डाला गया. खबर है कि एक समाचार पत्र द्वारा अपने फेसबुक पेज पर ब्राजीलियाई महिला को लेकर पोस्ट किया और इस पोस्ट को पढ़कर लोगों ने महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी. महिला ने पिछले सप्ताह साओ पाउलो के निकट गुआरुजा शहर में दम तोड़ा.
समाचार पत्र फोल्हा डे साओ पाउलो की रिपोर्ट के अनुसार लोगों के एक समूह ने तीन मई को गृहिणी फैबिअन मारिया डे जीसस (33) से मारपीट की, जिसकी वजह से पांच मई को उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार हत्या के पीछे उस उकसाने वाले पोस्ट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. जिसके अनुसार, फैबिअन क्षेत्र में होने वाले बच्चों के अपहरण का संबंध जादू-टोने के लिए होने वाले कर्म-कांडों से है.
हालांकि, पुलिस के मुताबिक, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि महिला ने ऐसे अपराध को अंजाम दिया था.गौरतलब हो कि समाचार पत्र ने अपने फेसबुक पेज पर चेतावनी के साथ एक महिला का स्केच जारी किया था और वह पीड़िता से मिलता-जुलता था.