स्लावास्क (यूक्रेन) : रुसी समर्थक विद्रोहियों और सेना के बीच भीषण झड़प के बीच यूरोपीय ओएससीई की टीम को मुक्त कर दिया गया. यह अप्रत्याशित रिहाई की खबर ऐसे समय आई जब दक्षिणी शहर ओडेस्सा में झड़प के बीच अग्निकांड में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पूर्व में स्लावास्क शहर में सेना ने विद्रोहियों पर हमला तेज कर दिया.
स्लावास्क के बाहरी क्षेत्र में जहां ओएससीई दल को पकड़कर रखा गया था, वहां पत्रकारों ने हथियारबंद विद्रोहियों और सैनिकों के बीच नाके पर भीषण गोलीबारी देखी. पत्रकारों ने कहा कि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि एक वाहन का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया.
पूरे यूक्रेन में 42 लोगों की मौत की खबर आई. इससे पहले ओडेस्सा में रुस समर्थित और कीव समर्थित लडाकों के बीच भीषण संघर्ष हुआ. ज्यादातर मौतें रुस समर्थकों की मानी जा रही हैं जहां एक श्रम संगठन की इमारत को आग के हवाले कर दिया गया.