28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

1 Billion Vaccination: डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी, स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी

1 Billion Vaccination: कोविड-19 रोधी टीकों की 100 करोड़ खुराक दिए जाने के पड़ाव तक पहुंचने में भारत को 279 दिन का वक्त लगा.

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना रोधी टीकों की अब तक दी गयी खुराक की संख्या 100 करोड़ (1 Billion Vaccination) के पार जाने पर बृहस्पतिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के नागरिकों को कोविड रोधी टीकों के समतामूलक वितरण के लिए बधाई दी.

कोविड-19 रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 100 करोड़ खुराक दिए जाने के पड़ाव तक पहुंचने में भारत को 279 दिन का वक्त लगा. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मी और भारत के लोगों को कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और टीकों के समतामूलक वितरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए बधाई.’

टीकाकरण संबंधी इस उपलब्धि को हासिल करने पर देश को बधाई देते हुए डब्ल्यूएचओ में दक्षिण-पूर्वी एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘कोविड-19 रोधी टीकों की एक अरब खुराक लगाए जाने पर भारत को बहुत बहुत बधाई. इतने कम समय में असाधारण लक्ष्य प्राप्त करना मजबूत नेतृत्व, स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कार्यबलों और जनता के समर्पित प्रयासों के बगैर संभव नहीं था.’

Also Read: 100 करोड़ वैक्सीनेशन का मनेगा जश्न, लाल किला पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे यह काम

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारत की सभी पात्र वयस्क आबादी में से 75 फीसदी से अधिक को टीके की कम से कम एक खुराक और करीब 31 फीसदी आबादी को दोनों खुराक मिल चुकी है.

Posted By: Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें