25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : पिता ने नहीं दिलायी बाइक तो कर ली खुदकुशी, खबर सुन दोस्त ने भी दे दी जान

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो युवकों के खुदकुशी करने की खबर आयी है. दोनों युवक आपस में दोस्त थे. एक ने अपने पिता से मोटर साइिकल दिलाने को कहा, लेकिन उन्होंने बात अनसुनी कर दी. इस वजह से पिता से नाराज युवक ने आत्महत्या कर ली. यह बात जब उसके दोस्त को मिली तो उसने भी जान दे दी.

West Bengal News: बीरभूम जिले में हाल ही में एक दोस्त ने अपने दोस्त का अपहरण करने के बाद उसकी गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी. वही इसी जिले में आज दो दोस्तों के मौत की अजब कहानी सामने आयी है. एक दोस्त की मौत की खबर सुनकर आहत हुए दूसरे युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मोहम्मद बाजार थाना के देउचा इलाके की है .

पिता से मांगी थी मोटर साइकिल, नहीं मिली तो कर ली आत्महत्या 

पुलिस ने मृतक बालक का नाम स्टीफन हेम्ब्रम (16) बताया है.पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, स्टीफन ने अपने पिता से मोटरसाइकिल खरीदने के लिये कहा था. लेकिन पिता ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया था . स्टीफन ने बाइक नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली .घटना की सूचना जब स्टीफन के दोस्त चैंपियन मुर्मू को मिली तो वह अपने आप को नहीं संभाल सका. चश्मदीदों का कहना है कि चैंपियन बार-बार निराशा के स्वर में बोल रहा था,अब उसका कोई प्रिय मित्र नहीं है, वह भी जिंदा रह कर क्या करेगा? वह अपने दोस्त की तरह खुद को मार डालेगा.

Also Read: Assembly session : फिरहाद हकीम संभालेंगे पार्थ चटर्जी की सीट, विधानसभा सत्र में शुभेन्दु रहे अनुपस्थित
चैम्पियन अपने मामा के साथ रहता था 

चैम्पियन देउचा का निवासी नहीं था. उनका मूल घर कुर्मीथा में है.लेकिन मां की मौत के बाद वह अपने मामा के घर देउचा में रहता था. स्टीफन उसका पड़ोसी और खास एक मात्र दोस्त था. जब दोस्त की मौत की खबर चैंपियन ने सुनी तो वह उसने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. जब शव को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

इतने कम समय में एक ही उम्र के दो दोस्तों की आत्महत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. स्थानीय निवासी शिवलाल सोरेन ने कहा की स्टीफन की मौत के बाद से चैम्पियन बार-बार कहता रहा कि जिंदा रहकर अब मैं क्या करूंगा. मेरा क्या होगा ? मैं भी मर जाऊंगा. उसे समझाने की कोशिश की गई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.हालांकि, पुलिस दोनों दोस्तों की मौत के मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

रिपोर्ट: मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें