35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘तानाशाही और भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है’, शुभेंदु अधिकारी ने बर्दवान में कहा

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से बालू, कोयला, पत्थर, गाय तस्करी में लूट खसोट चल रही है. इस तरह की लूट खसोट इससे पहले किसी भी सरकार में नहीं देखा गया. शुभेंदु अधिकारी ने मौजूदा TMC सरकार को ललकारते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर इस सरकार ने अपना नामकरण कर लोगों को भ्रमित किया है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. ‘राज्य की तानाशाही और भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. जिस सरकार के नेता और मंत्री केवल लूट और लूट की राजनीति कर रहे हैं ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. पंचायत लूटने वाली इस सरकार को इस बार राज्य की जनता पंचायत से बेदखल कर देगी.’ ये बातें है विरोधी पक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की. मंगलवार को पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर बस स्टैंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से बालू, कोयला, पत्थर, गाय तस्करी में लूट खसोट चल रही है. इस तरह की लूट खसोट इससे पहले किसी भी सरकार में नहीं देखा गया. शुभेंदु अधिकारी ने मौजूदा तृणमूल सरकार को ललकारते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर इस सरकार ने अपना नामकरण कर लोगों को भ्रमित किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में अराजकता की स्थिति कायम हुई है, तानाशाही सरकार चल रही है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो गया है, पुलिस तृणमूल की कैडर बन गई है, इस घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक नियोग में सरकार के मंत्री और सरकार स्वयं डूबी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 12,000 करोड़ रुपए शौचालय के लिए दिया था बंगाल की सरकार का यह हालत है कि इसके नेता और मंत्री पैखाना का रुपए भी डकार गए. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 50,000 आवास योजना के तहत पश्चिम बंगाल के गरीबों को घर दिया गया था लेकिन आवास योजना का रुपया भी तृणमूल के नेता कर्मी डकार गए. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रकृति के संपदाओं को डकार गए है तृणमूल के नेता, मंत्री. कोयला,बालू, पत्थर यहां तक कि गाय तक को नहीं बख्शा है.

उन्होंने कहा कि आज अनुब्रत मंडल तिहाड़ जेल का हवा खा रहे हैं, जो अनुब्रत मंडल बीरभूम का खुद को बाघ कहा करते थे आज बिल्ली बनकर बैठे हुए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पंचायत की योजनाओं का रुपया भी पंचायत के नेता, कर्मी लूट कर डकार गए हैं. जनता का क्या विकास हुआ है नहीं पता, लेकिन तृणमूल नेताओं का विकास जनता देख रही है. जो नेता को एक टाइम खाने को नहीं जुड़ता था आज अट्टालिका बनाकर शानो शौकत से बड़े-बड़े वाहनों में घूम रहे हैं ? कहां से आया, किस कमाई का रुपया है यह सब? शिक्षक नियोग मामले में जिस तरह से बड़ा घोटाला किया गया है, इस तरह के और कई अनगिनत घोटाले राज्य में मौजूद हैं, उसे भी ईडी और सीबीआई बाहर निकालेगी.

Also Read: सिमडेगा : दो पिस्टल व कारतूस के साथ पीएलएफआई के 4 सदस्य गिरफ्तार

नगर निगम इलाकों में भी नौकरी बेच दी गई है, कहां नहीं गबन किया है इस सरकार के नेताओं और मंत्रियों ने. शुभेंदु अधिकारी ने हुंकार भरते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. उन्होंने जनता को आह्वान किया कि आगामी पंचायत चुनाव में पंचायत लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकना है और नई सरकार को कायम करना होगा. तभी पश्चिम बंगाल का विकास होगा. जनसभा के पूर्व एक जुलूस निकाल कर तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें