12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चमत्कार हर एक के जीवन में हो सकते हैं

सरश्री तेजपारखी, आध्यात्मिक गुरु (संस्थापक-तेज ज्ञान फाउंडेशन) जो विश्वास हमारे मन से बाहर झांक रहा है, उसे कैसे देखा जाये? इंसान को ऐसी कौन-सी समझ दी जाये कि उसके विचार ही बदल जायें? यदि उसके विचार बदल गये तो पूरे शरीर में जो तरंग उठेगी, वह विश्व की हर उस चीज से संपर्क करेगी, जो […]

सरश्री तेजपारखी,
आध्यात्मिक गुरु
(संस्थापक-तेज ज्ञान फाउंडेशन)
जो विश्वास हमारे मन से बाहर झांक रहा है, उसे कैसे देखा जाये? इंसान को ऐसी कौन-सी समझ दी जाये कि उसके विचार ही बदल जायें? यदि उसके विचार बदल गये तो पूरे शरीर में जो तरंग उठेगी, वह विश्व की हर उस चीज से संपर्क करेगी, जो सकारात्मक है.
विश्वास की यह तरंग जो आपके अंदर है, वे उन चीजों को आपकी ओर आकर्षित करती हैं, जो आप चाहते हैं. इस तरह सारी सकारात्मक चीजें आपके जीवन में आने लगती हैं. इंसान को तुरंत विश्वास की शक्ति मिल जाये, तो हमारे जीवन में चमत्कार शुरू हो जाये, क्योंकि सभी चाहते हैं कि उनके जीवन में चमत्कार हों.
आप अलग-अलग चमत्कार के बारे में सुनते हैं तो यही कहते हैं कि ‘मेरे जीवन में ऐसा कब होगा? क्या आजकल के युग में चमत्कार संभव है?’ हर एक के जीवन में चमत्कार हो सकते हैं, सिर्फ उस इंसान को चमत्कार देखने की आंख मिलनी चाहिए. चमत्कार कैसे होते हैं, इसकी समझ प्राप्त होनी चाहिए, क्योंकि जो विश्वास आपके अंदर से झांक रहा है, उसे प्रकट होना है.
उसके प्रकट होते ही चमत्कार होते हैं. कुदरत नियमों पर काम करती है, उन नियमों के अनुसार इंसान के अंदर विश्वास और श्रद्धा खुली तो निश्चय चमत्कार हो सकते हैं. अगर विश्वास और श्रद्धा प्रकट नहीं हुई तो कोई चमत्कार नहीं होता. विश्व के विकास की एक ही आस है, वह है विश्वास (विश्व+आस). विचार विश्वास का आईना है. मन से जो विचार निकलते हैं, उन्हें देखकर ही पता चलता है कि विचारों के पीछे किस तरह का विश्वास है.
इंसान के विचार ही बताते हैं कि उसके अंदर कैसा विश्वास है और विश्वास यह बताता है कि इंसान कितने बड़े काम कर सकता है. एक इंसान कहता है, ‘सुबह उठकर मुझे पहला विचार यह आता है कि मंदिर कितने बजे खुला?’ वह इंसान अपने शरीर को मंदिर कहता है.
उसके लिए सुबह उठना यानी मंदिर का खुलना है. मंदिर जब खुल जाता है तब उसके सामने अलग-अलग लोग आना शुरू हो जाते हैं. ‘शरीर उठा यानी मंदिर खुला, अब पुजारी (आप) क्या करे?’ तब निश्चित ही ऐसे शरीर से, जिसमें विश्वास भरा हुआ है, सकारात्मक, आनंददायक, सभी के मंगल के लिए कार्य शुरू हो जाते हैं.
सुबह उठने के बाद एक इंसान को विचार आते हैं, ‘मैं उठा…मैंने क्या-क्या किया?’ और दूसरे इंसान को विचार आता है कि ‘मंदिर खुला.’ इन दोनों विचारों में छोटा-सा फर्क है, मगर यही फर्क एक को असफलता दिलाता है और दूसरे को सफलता, क्योंकि दूसरे इंसान ने अपने आपको जान लिया, इसलिए उसमें यह विचार आया. मगर यह विचार आने के लिए उसने न जाने कितने शिविर किये होंगे, घंटों सत्य का श्रवण, मनन किया होगा. आपके विचार ही बताते हैं कि आपकी क्या अवस्था है. आपके विचारों के पीछे जो झांक रहा है, आपका आत्मविश्वास बेचारा किस अवस्था में है? अगर यह स्वस्थ अवस्था में है तो आपके विचार कैसे होंगे? स्वस्थ अवस्था में हरे-भरे विचार होंगे.
अत: आज से ही अपने विचारों में आत्मविश्वास की महक डालना शुरू करें. किसी भी घटना में वह चाहे नकारात्मक ही क्यों न हो, अपने विचारों को सकारात्मक ही रखें.
अपने पर विश्वास रखें कि आप वह सब कर सकते हैं, जिन्हें करने के विचार आपके अंदर उठते हैं… मनन करें :
हमारे अंदर विश्वास ही एक ऐसी तरंग है, जो विश्व की हर वस्तु हमारी तरफ आकर्षित करती है, जो हम चाहते हैं.
इंसान के विचार ही बताते हैं कि उसके अंदर कैसा विश्वास है और उसका विश्वास ही बताता है कि इंसान कितने बड़े काम कर सकता है.
अगर आपका विश्वास स्वस्थ है, तो आपके विचार हरे-भरे होंगे.
जिन लोगों का विश्वास पूर्ण होता है, उनके साथ आप अपने आपको हमेशा सुरक्षित महसूस करते हैं.
अपने आप से पूछें कि लोग आपके साथ रहना पसंद करते हैं या नहीं? यदि नहीं तो आज से ही अपने विचार बदलें.
प्रस्तुति : अनीता गौड़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel