झारखंड में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ नहीं है. एक हफ्ते बाद पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. आज मंगलवार को आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि दिन में गर्मी होने पर शाम में मौसम में बदलाव संभव है. तीन मार्च को अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. मार्च के पहले सप्ताह से ठंड में कमी आ जायेगी. इसके साथ ही मौसम सुहाना हो जायेगा, जबकि मार्च के दूसरे सप्ताह से गर्मी दस्तक दे देगी.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार मौसम में बदलाव स्थानीय कारणों से हुआ है. आज मंगलवार को आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि दिन में गर्मी होने पर शाम में मौसम में बदलाव संभव है. श्री आनंद ने कहा है कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ नहीं है. एक हफ्ते बाद पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है.
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में सोमवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. राजधानी रांची में तीन मिमी बारिश के साथ ओले भी पड़े.
सोमवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा. तीन मार्च को अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि मार्च के पहले सप्ताह से ठंड में कमी आ जायेगी. इसके साथ ही मौसम सुहाना हो जायेगा, जबकि मार्च के दूसरे सप्ताह से गर्मी दस्तक दे देगी. 2 मार्च से देश का उत्तर पश्चिम इलाका एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में होगा. 4 से 5 मार्च तक इसका असर झारखंड पर भी देखने को मिल सकता है