Viral Video: बच्चों के कारनामे कभी हमें हंसाते हैं तो कभी हैरान भी कर देते हैं. ऐसा ही एक कारनामा इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, एक टीचर तब हैरान हुई और हल्का-सा हंस भी पड़ी जब उन्हें पता चला कि उनके एक स्टूडेंट ने लंचबॉक्स के बारे में बिल्कुल अलग ही आइडिया सोच रखा है. आइए आपको भी इस अनोखे लंचबॉक्स की एक झलक दिखाते हैं.
जब iPhone का डब्बा बना लंचबॉक्स
X पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखता है कि टीचर एक सफेद iPhone वाले बॉक्स को उठाकर बच्चे से पूछती है कि इस बॉक्स के अंदर क्या है? बच्चा बिना रुके तुरंत जवाब देता है, ‘पराठे’. फिर टीचर अपने स्टूडेंट से उस iPhone के डब्बे को खोलने को बोलती है.
लड़का डब्बे का ढक्कन खोलता है और अंदर बढ़िया से पैक किए गए पराठों को देखता है, जैसे खाना रखने के लिए यही सबसे आम और सही तरीका हो. डब्बे में पराठे देखने के बाद टीचर बच्चे से पूछती है कि ये किसने पैक किया? टीचर का स्टूडेंट अपनी शरारती मुस्कान को दबाते हुए, बस इतना जवाब देता है, ‘मैंने खुद किया है.’
वीडियो में बाकि बच्चों की हंसी पीछे से सुनाई देती है, जो इस अचानक हुए मजेदार बातचीत का आनंद ले रहे थे. जब टीचर उस स्टूडेंट द्वारा बनाई गई अनोखे लंचबॉक्स को समझने की कोशिश कर रही थी, तो आखिरकार उसने क्लास को शांत होने और अपनी सीट पर वापस बैठने को कहा. हालांकि खुद वह अभी भी उस बच्चे की इनोवेशन से थोड़ी चौंकी हुई लग रही थी.
Viral Video: देखें वीडियो
यह भी देखें: Viral Video: चूहा भागता रहा और बिल्ली दौड़ाती रही, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा टॉम एंड जेरी कार्टून

