Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ से हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ हमें चौका देते हैं तो कुछ हमारा मन को मोह लेते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक नन्हा सा बच्चा अपने पिता के कंधे पर बैठकर महाकुंभ के मेले में जा रहा है. बच्चा पिता के कंधों पर मुस्कुराता हुआ आस-पास के नजारों को मस्ती से निहारता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है. वह कभी पिता के सिर पर थपकी मारता है तो कभी जीभ निकाल मस्ती से लोगों को दिखाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @biharigurl नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और लिखा है “महाकुंभ का सबसे सुंदर नजारा.” सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को प्यार दे रहे हैं.
This video from Mahakumbh gonna bless your day 🙏🙌 Jai Sanatan Dharma 😇 pic.twitter.com/P6LJhNbP1t
— Vineeta Singh 🇮🇳 (@biharigurl) February 16, 2025
यह भी पढ़े: Video: वाह प्रेम हो तो ऐसा, बुजुर्ग कपल का डांस हुआ वायरल, देखें वीडियो
यह भी पढ़े: Viral Video: घोड़ी पर सवार दूल्हे की हार्ट अटैक से हुई मौत, वीडियो वायरल