Viral Video: सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. कभी हमने ये सोचा है कि जिस मोबाइल नंबर को हम लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं, वो हमारे बारे में खास बातें भी बताता है. वीडियो में मोबाइल नंबर से उपयोगकर्ता के बारे में पांच बड़ी बातें बताता है. जिसे सुनकर सोशल मीडिया उपयोगकर्ता हैरान हो रहे हैं.
मोबाइल नंबर से जुड़े पांच फैक्ट, जो कर देंगे हैरान
वायरल वीडियो को एक कार के अंदर से शूट किया गया है. जिसमें सड़कें साफ नजर आ रही हैं. वीडियो में एक शख्स की आवाज सुनाई पड़ती है, जिसमें कहता है, “अगर आप पिछले 5 साल से एक ही मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं, तो ये आपके बारे में 5 बातें बताता है.”
ये हैं वो 5 फैक्ट
आपके ऊपर कोई कोर्ट-कचहरी या पुलिस केस नहीं है
आप शरीफ हैं और अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार हैं
आप पर कोई कर्जा या बाकी उधारी नहीं है
आप जिम्मेदार और भरोसेमंद इंसान हैं
यूजर को याद आ गए पुराने दिन
वायरल वीडियो को देखकर और बातें सुनकर सोशल मीडिया यूजर अपने पुराने दिन को याद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “15 साल से एक ही नंबर हैं… 2010 में जब 12th में था तब पापा ने दिलाया था. आज भी वहीं नंबर हैं.” एक अन्य ने लिखा, “मेरे पास तो जब से मोबाइल फोन का प्रचलन हुआ है तभी से एक ही नंबर है.” एक ने असहमति जताते हुए लिखा, “10 साल से यूज कर रहे हैं लेकिन इन 5 में से एक भी बात नहीं है.”

