Viral Video : तेलंगाना के नागरकुरनूल से चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां एक ऑटो रिक्शा में 5–6 की जगह 20 से ज्यादा स्कूल छात्र बैठाए गए थे. यह मामला तब सामने आया जब ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने ओवरलोड ऑटो को देखा और उसकी जांच की. इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें स्कूली ड्रेस पहने बच्चे अपने बैग लेकर एक-एक करके छोटे से ऑटो से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई है. देखें ये वायरल वीडियो.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पीले रंग को ऑटो हैं. इस ऑटों के पास ट्रैफिक पुलिस अधिकारी है जो बच्चों को बाहर निकाल रहा है. ऑटो के सामने बच्चों के स्कूल बैग लटके हुए हैं. बच्चे एक एक करके ऑटो से उतर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर सवाल कर रहे हैं कि आखिर प्राइवेट स्कूल के बच्चे ऑटो में इस तरह ठूंस-ठूंसकर क्यों बैठाए गए? कुछ यूजर का कहना है कि इसकी बड़ी वजह स्कूल बसों का महंगा किराया होना है. ऐसे में माता-पिता कम खर्च वाले ऑप्शन तलाश लेते हैं. इसी कारण कभी-कभी ऐसी खतरनाक स्थितियां पैदा हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें : Watch Video : थार अचानक बन गई आग का गोला, डरावना वीडियो आया सामने

