Viral Video: सोशल मीडिया पर डेली हमें जानवरों के ढेर सारे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. उनकी प्यारी हरकतें हमारे चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं. ऐसा ही एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है. यकीन मानिए वीडियो देखने के बाद आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. दरअसल, यह वीडियो एक कुत्ते का है जिसे एक काम सौंपा गया था. तो आइए देखते हैं उसने उस काम को पूरा किया या नहीं.
किसी को हाथ तक न लगाने दी…
वीडियो में एक महिला अपने पालतू डॉगी से कहती है, “किसी को मेरा पर्स छूने मत देना, इसमें बहुत सारे पैसे हैं,” और फिर वहां से चली जाती है. इसके बाद जो होता है, वो देखने लायक है. डॉगी पूरे जिम्मेदारी से अपने मालकिन के पर्स की रखवाली करने लगता है. जैसे ही कोई पास आने की कोशिश करता है, वो तुरंत भौंकने लगता है. यहां तक कि जब घर के बच्चे भी पर्स के पास आते हैं, तो उन्हें भी दूर कर देता है. डॉगी अपने मुंह में पर्स दबाकर ऐसे पहरा देता है, जैसे कोई सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर हो.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला की बेटी पर्स उठाने लगती है और पैसे मांगती है, तभी डॉगी जोर से भौंककर उसे रोक देता है. बच्चे ये देखकर हंसने लगते हैं, लेकिन डॉगी अपनी जिम्मेदारी पूरी लगन से निभाता रहता है. ये नजारा न सिर्फ मजेदार है बल्कि ये भी बताता है कि इंसान और जानवरों के बीच भरोसे और प्यार का रिश्ता कितना गहरा होता है.
Viral Video: देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर max_the_goldenretriever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर करीब 32 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो सामने आने के बाद हजारों लोग कमेंट भी कर चुके हैं.
यह भी देखें: Viral Video: ‘ये आराम का मामला है’, बंदे ने अपनी स्कूटी पर ही फीट कर ली ऑफिस वाली कुर्सी, देखें वीडियो

