Viral Video : सोचिए अगर आप लिफ्ट में पैर रखें और सामने कोबरा सांप नजर आए तो क्या होगा. जी हां…इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सामने आया है जो नोएडा का है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सेक्टर-168 की “गोल्डन पाम” सोसायटी का बताया जा रहा है. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. लिफ्ट में एक कोबरा सांप घुस गया, जिससे वहां के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग डर के कारण लिफ्ट का इस्तेमाल बंद कर बैठे और तुरंत मेंटेनेंस टीम को खबर दी. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
नोएडा के सेक्टर-168 स्थित Golden Palm सोसायटी की लिफ्ट में मिला सांप, कड़ी मशक्कत के बाद सांप को किया गया रेस्क्यू। pic.twitter.com/L6f3nCkedY
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) October 5, 2025
मेंटेनेंस टीम ने किया सांप का रेस्क्यू
28 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि कोबरा सांप लिफ्ट के फर्श पर बैठा है. मेंटेनेंस टीम बांस की मदद से सावधानीपूर्वक सांप की ओर बढ़ती है. उसे उठाकर बड़े प्लास्टिक के डिब्बे में डाल देती है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: कांव-कांव कर रहा था कौवा, मुर्गी को आ गया गुस्सा, पटक-पटक कर मारा, वीडियो हो रहा वायरल
@GreaterNoidaW नाम के हैंडल से वीडियो शेयर किया गया
सोसायटी की लिफ्ट में सांप मिलने का वीडियो X पर @GreaterNoidaW नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि सेक्टर-168 स्थित सोसायटी की लिफ्ट में सांप मिला, जिसे कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. यह वीडियो अबतक सैकड़ों लोगों ने देखा और लाइक किया है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.

