Politics Over Scholarship: झारखंड में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) छात्रों को छात्रवृत्ति के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गयी है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया. मंगलवार को सदन में जब यह मुद्दा उठा, तो एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और ओबीसी कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने साफ कह दिया कि छात्रवृत्ति के लिए अभी स्टूडेंट्स को लंबा इंतजार करना होगा. वहीं, डुमरी के विधायक जयराम महतो ने कहा कि स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति के लिए वह अपना आवास नीलाम कर देंगे. इससे पहले शुक्रवार को जब झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हुई, तो भाजपा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. सत्ता पक्ष की ओर से सुदिव्य कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही है, इसलिए छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है. सोमवार को भी यह मुद्दा सदन में उठा. मंगलवार को विधानसभा में चमरा लिंडा ने जब कह दिया कि छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, तो बाहर जयराम महतो ने कहा कि वह छात्रों के लिए अपना आवास नीलाम कर देंगे. जयराम महतो और चमरा लिंडा ने आज क्या कहा, वीडियो में देखें.
लेटेस्ट वीडियो
Video: छात्रवृत्ति पर राजनीति, मंत्री चमरा लिंडा बोले- करना होगा लंबा इंतजार, जयराम ने कहा- आवास कर देंगे नीलाम
Video: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान चमरा लिंडा ने जब कह दिया कि छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, तो बाहर जयराम महतो ने कहा कि वह छात्रों के लिए अपना आवास नीलाम कर देंगे. जयराम महतो और चमरा लिंडा ने आज क्या कहा, वीडियो में देखें.
Modified date:
Modified date:
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
