Singer Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा' गाना गाकर चर्चित होने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की नोटिस के बाद अब उनके पति हिमांशु सिंह की नौकरी जाने का संकट खड़ा हो गया है. मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार हिमांशु सिंह एक नामी आईएएस कोचिंग में पढ़ाते हैं और कोचिंग संचालक ने उन्हें इस्तीफा देने के लिये कहा है. बताया जा रहा है एक डिजिटल प्लेटफार्म को दिये इंटरव्यू में स्वयं हिमांशु सिंह ने यह खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि इस्तीफा जिस समय मांगा गया वह स्वयं टाइप कर रहे थे. और जल्द ही मैं इस्तीफा दे दूंगा. गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में 'यूपी में का बा' पार्ट-2 गाया था. इसमें उन्होंने यूपी के कानपुर देहात में हुई घटना में मां-बेटी के जलकर मारे जाने पर सवाल उठाये थे. उन्होंने अपने गाने में सरकार पर भी तीखा हमला बोला था. इसी के बाद कानपुर देहात पुलिस ने उनको नोटिस थमा दी थी. इस नोटिस में उनसे सात सवाल पूछे गये थे.Video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए