आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होने वाली है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों की सूची में रिकी पोंटिग टॉप पर मौजूद हैं, तो एमएस धोनी का भी नाम है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 2003 से 2011 तक वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई की. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 29 मैचों में टीम की कमान संभाली, जिसमें 26 में जीत और केवल दो मैचों की हार का सामना करना पड़ा. पोंटिंग का जीत का प्रतिशत 89.65 रहा है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 28 साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाया. उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता. एमएस धोनी वर्ल्ड कप इतिहास के पांचवें सफल कप्तान साबित हुए हैं. उन्होंने 2011 से 2015 तक वर्ल्ड कप में कुल 17 मैचों में भारतीय टीम की अगुआई की. जिसमें 82.35 के औसत से 14 मैच जीतए और केवल दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 सफल कप्तान और उनके जीत के आंकड़े
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 28 साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाया. उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता. एमएस धोनी वर्ल्ड कप इतिहास के पांचवें सफल कप्तान साबित हुए हैं. उन्होंने 2011 से 2015 तक वर्ल्ड कप में कुल 17 मैचों में भारतीय टीम की अगुआई की.
Modified date:
Modified date:
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
