आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होने वाली है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों की सूची में रिकी पोंटिग टॉप पर मौजूद हैं, तो एमएस धोनी का भी नाम है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 2003 से 2011 तक वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई की. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 29 मैचों में टीम की कमान संभाली, जिसमें 26 में जीत और केवल दो मैचों की हार का सामना करना पड़ा. पोंटिंग का जीत का प्रतिशत 89.65 रहा है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 28 साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाया. उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता. एमएस धोनी वर्ल्ड कप इतिहास के पांचवें सफल कप्तान साबित हुए हैं. उन्होंने 2011 से 2015 तक वर्ल्ड कप में कुल 17 मैचों में भारतीय टीम की अगुआई की. जिसमें 82.35 के औसत से 14 मैच जीतए और केवल दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
ICC World Cup 2023 is going to start in India from 5th October. In the first match, the teams of England and New Zealand will face each other. This time 10 teams are participating in the tournament. Ricky Ponting is on the top in the list of most successful captains in the history of ODI World Cup, while MS Dhoni is also named. Australia's legendary player Ricky Ponting is the most successful captain in ICC World Cup history. He led the Australian team in the World Cup from 2003 to 2011. He commanded the team in 29 matches in the ODI World Cup, winning 26 and losing only two matches. Ponting's winning percentage has been 89.65. Under his captaincy, Mahendra Singh Dhoni made Team India win the ICC ODI World Cup trophy after 28 years. Under his captaincy, India won the 2011 World Cup. MS Dhoni has proved to be the fifth successful captain in World Cup history. He led the Indian team in a total of 17 matches in the World Cup from 2011 to 2015. In which Team India won 14 matches at an average of 82.35 and Team India had to face defeat in only two matches.