tata steel 110 meter high chimney collapsed in 11 seconds grj
VIDEO: टाटा स्टील में 11 सेकेंड में ध्वस्त हुई 110 मीटर ऊंची चिमनी
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में रविवार को टाटा स्टील परिसर में 110 मीटर ऊंची चिमनी विस्फोट कर गिरायी गयी. बटन दबते ही महज 11 सेकेंड में चिमनी ध्वस्त हो गयी. टाटा स्टील के बीपी चाणक्य चौधरी और अविनाश गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.