भारतीय जनता पार्टी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की कथित हत्या मामले में दिल्ली से केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम गोवा सीबीआई के कार्यालय पहुंची. टीम ने होटल ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट के उन कमरों की तलाशी ली जहां सोनाली अपने दो साथियों के साथ रुकी थी. सीबीआई को यह केस सौंपे जाने से पहले गोवा पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. गोवा पुलिस ने अपनी जांच के तहत होटल ग्रैंड लियोनी के कमरों को सील कर दिया था. गोवा पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह शामिल हैं. सोनाली फोगाट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी संजय फोगाट से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पति 2016 में हिसार में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. उनकी एक बेटी है. बता दें कि वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए