Sawan Celebration : सावन को सभी महीनों में विशेष माना जाता है, और इस महीने आयोजित होने वाले सावन महोत्सव को लेकर तो महिलाएं काफी उत्साहित रहती है. जिसकी तैयारी वो पहले से ही शुरू कर देती हैं. जगह जगह सावन महोत्सव और सावन सुंदरी का चयन भी किया जा रहा है. सावन के उत्सव में सावन सुंदरी का चयन किया जाता है वह महिला जो हरे रंग के परिधान में सबसे आकर्षक दिखती है. कुछ इसी तरह धनबाद क्लब में भी सावन सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा. 12 अगस्त को होने वाले इस उत्सव में इस वर्ष क्लब का सावन के सामान्य थीम से अलग हटके आयोजित होने वाले सावन सेलिब्रेशन की तैयारी है. इस बार का सावन सेलिब्रेशन वेडिंग थीम पर आधारित है. जिसमें वेडिंग थीम पर एक बहुत ही आकर्षक संगीतमय प्ले की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें विवाह के दृश्यों को जीवंत किया जाएगा. इस प्ले में भारत के अलग-अलग प्रांत के किरदारों की प्रस्तुति होगी . इसके अलावा मेहंदी रस्म, हल्दी रसम और लेडिस संगीत की भी शानदार प्रस्तुति की जाएगी. इसमें कोलकाता से आये कोरियोग्राफ़र, मेक अप मैन, कॉस्टयूम डिज़ाइनर तथा बैक प्ले में अन्य जरूरी चीजों का सहयोग प्रदान कर रही है.
Sawan is considered special in all months, and women are very excited about the Sawan festival organized this month. For which she starts preparing well in advance. Sawan Mahotsav and Sawan Sundari are also being selected at various places. In the festival of Savan, the Savan Sundari is selected. The woman who looks most attractive in green dress is selected
Similarly, Sawan celebration will also be organized in Dhanbad club. In this festival to be held on August 12, this year the club is preparing for the Sawan celebration, which will be organized differently from the general theme of Sawan. This time Sawan celebration is based on wedding theme. In which a very attractive musical play will be presented on the wedding theme, in which the wedding scenes will be brought alive.
In this play, characters from different states of India will be presented. Apart from this, there will also be a grand presentation of Mehendi Rasam, Haldi Rasam and Ladies Sangeet. In this, the choreographer, make-up man, costume designer and other necessary things in the back play are providing support from Kolkata.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए