झारखंड हाईकोर्ट के 14वें चीफ जस्टिस के रूप में संजय कुमार मिश्र ने आज सोमवार को शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ दिलायी. इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे. शपथ ग्रहण करने के बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि गरीब तबके के लोगों और पिछड़ों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता में रहेगी.
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने पुराने केस को ज्यादा महत्व देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों और पिछड़ों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता में रहेगी और हर मामले पर त्वरित कार्यवाई की जाएगी. वहीं चीफ जस्टिस ने ने पत्रकारों से बातचीत के अंत में जय मातृभूमि, जय झारखंड कहा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए