टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 कई मायनों में बेहद खास है. बतौर खिलाड़ी और कप्तान उनके पास इतिहास रचने का मौका है. खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा पांच बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं. अगर ऐसा करने में हिटमैन कामयाब होते हैं, तो महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल भी पीछे छूट जाएंगे. वर्ल्ड कप 2023 में एक शतक लगाते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने 2015 और 2019 में हिस्सा लिया है, जिसमें उनके नाम 6 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में रोहित शर्मा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ टॉप पर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 6 शतक लगाये हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में अबतक 17 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं. रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़े थे.
ICC World Cup 2023 is very special in many ways for Team India captain Rohit Sharma. As a player and captain, he has a chance to create history. As a player, Rohit Sharma can break five big records. If the hitmen succeed in doing this, then cricket greats Sachin Tendulkar and Chris Gayle will also be left behind. If he scores a century in the World Cup 2023, Rohit Sharma will become the player with the most centuries in World Cup history. Rohit Sharma has participated in 2015 and 2019, in which he has a record of 6 centuries in his name. Rohit Sharma is at the top along with legendary cricketer Sachin Tendulkar in the list of those who have scored the most centuries in World Cup history. Both the players have scored 6 centuries. Rohit Sharma has so far participated in 17 matches in the World Cup, in which he has scored 6 centuries and 3 half-centuries. Rohit Sharma had scored five centuries in the 2019 World Cup.