राजधानी रांची में बंद का व्यापक असर देखने को मिला. जगह-जगह पर अभी भी पुलिस बल तैनात है और निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि बंद समर्थकों ने कई चौक-चौराहें पर जाम कर आवागमन ठप कर दिया था. जिससे राजधानी रांची थम सी गई थी.
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभी स्थिति बिल्कुल सामान्य है. सुबह में दो जगहों से जाम की सूचना प्राप्त हुई थी. बिरसा चौक और बायपास रोड पर जाम की स्थिति देखने को मिलने थी. दोनों जगहों से जाम हटाया दिया गया है और जगह-जगह पुलिस बल तैनात है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए