PM Modi Ranchi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रांची में एक बार फिर दिवाली मनी. संजय सेठ के नेतृत्व में खूब आतिशबाजी हुई. स्टेज पर पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख ने गीतों से नागपुरी गीतों से समां बांध दिया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हरउम्र के लोग अरगोड़ा चौक पर उनके फोटो के साथ कई घंटे पहले से खड़े थे. फोटो पर लिखा था- जोहार. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रांची के सांसद ने विशेष तैयारी की थी. उन्होंने रांची की जनता से अपील की थी कि हम दीपावली से छठ तक दीपोत्सव मनाते हैं. दीपावली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे शहर में आ रहे हैं. एक दिन हम उनके लिए दिवाली मनाएं. लोग अपने घरों की छतों को दीये से सजाएं. जो लोग सड़क पर पीएम मोदी का स्वागत करें, वे उनके सम्मान में अपने मोबाइल फोन का टॉर्च जलाएं. मंगलवार को पीएम मोदी के रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ही सांसद के नेतृत्व में आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया. बता दें कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी झारखंड आ रहे हैं. बुधवार को वह रांची के जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में जाएंगे और वहां कुछ देर बिताने के बाद खूंटी के लिए रवाना हो जाएंगे.
लेटेस्ट वीडियो
Video: पीएम मोदी के स्वागत में रांची में फिर मनी दिवाली, संजय सेठ के नेतृत्व में खूब हुई आतिशबाजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रांची में एक बार फिर दिवाली मनी. संजय सेठ के नेतृत्व में खूब आतिशबाजी हुई. स्टेज पर पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख ने गीतों से नागपुरी गीतों से समां बांध दिया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हरउम्र के लोग अरगोड़ा चौक पर उनके फोटो के साथ कई घंटे पहले से खड़े थे.
Modified date:
Modified date:
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
