BJP Foundation Day: बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बताया कि बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन नहीं है. बीजेपी को समाज के सभी तबके का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी के 41 वर्ष साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है. कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी को आगे बढ़ाया जाता है. बीजेपी आज देश के हर राज्य, जिले में मौजूद है. पीएम मोदी ने बीजेपी के विरोधियों का भी सम्मान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कार को लेकर बीजेपी की सरकार ने ऐतिहासिक काम है. अपने भाषण में पीएम मोदी ने केरल और बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले और सीएए, कृषि कानूनों के विरोध पर भी टिप्पणी की. यहां देखिए पीएम मोदी के भाषण की खास बातें.