इसलामाबाद : कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक के आदेश पर पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में शुक्रवार शाम को पुनर्विचार याचिका दाखिल की. पाक ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय से छह सप्ताह में याचिका पर फिर से सुनवाई की गुहार लगायी. अपना पक्ष फिर से रखने का अवसर मांगा. गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान की हर दलील को दरकिनार कर भारत के पक्ष में फैसला दिया था.
जाधव मामला : ICJ में हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया का असली चेहरा आया सामने, नवाज सरकार को जमकर लताड़ा
उधर, पाकिस्तान आइसीजे में जाधव के खिलाफ मामला जोरदार तरीके से प्रस्तुत करने के लिए वकीलों की नयी टीम का गठन करेगा. यह बात प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कही क्योंकि इस मामले से निबटने के तरीके को लेकर सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ‘द नेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार अजीज ने कहा कि कुरैशी ने अदालत में पाकिस्तान के मामले को ‘साहसिक’ तरीके से पेश किया. कहा कि आइसीजे ने जाधव मामले में वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को उससे संपर्क करने पर अपनी राय दी. अखबार के अनुसार अजीज ने कहा,‘पाकिस्तान की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. हमें अपना मौलिक संप्रभु अधिकार कायम रखना है.’
कुलभूषण केस: पाकिस्तान के पांच करोड़ी वकील पर भारी पड़े भारत के एक रुपये वाले साल्वे
जाधव को सहायता रोकने की सलाह किसने दी
पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता आसिमा जहांगीर ने कहा कि आइसीजे की व्यवस्था को अहं का मुद्दा बनाने के बजाये, ‘हमें बैठना चाहिए और सिर जोड़ कर व्यवस्था का अध्ययन कर कोई रास्ता निकालना चाहिए. किसने कुलभूषण जाधव को कूटनीतिक पहुंच और सहायता से वंचित करने की सलाह दी थी?’