रोबोट के विकास से जुड़े वैज्ञानिकों की अगर मानें तो यह रोबोट बच्चे पैदा नहीं प्रिंट करेंगे. शेफील्ड यूनिवर्सिटी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के प्रोफेसर नोएल शार्की के अनुसार, रोबोट 3-डी तकनीक का इस्तेमाल कर बच्चों को जन्म दे सकते हैं. नोएल के अनुसार, रोबोट अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव लाकर सेक्स के दौरान अपनी खूबियों को बढ़ा या एक्सचेंज कर सकते हैं. उनके बच्चों में इन खूबियों का मिश्रण देखने को मिल सकता है. इन रोबोट के पास कार्बन और सिलिकन से बना डिजिटल दिमाग होगा.
इंसानों की तरह रोबोट भी पैदा करेंगे बच्चे!
आपने रजनीकांत की रोबोट फिल्म तो देखी होगी. इसमें रोबोट बने रजनीकांत का उसके साथी मजाक बनाते हैं कि वह सेक्स नहीं कर सकता, इसलिए वह इंसानों जैसा नहीं है. लेकिन जरा सोचिए क्या हो, अगर रोबोट भी सेक्स करने लगें और बच्चे पैदा करने लगें. हालांकि इंजीनियर और उपन्यासकार जॉर्ज जैरकैडाकिस का मानना है कि अगले 20-30 साल में ऐसा संभव है. जॉर्ज के मुताबिक, भविष्य में रोबोट न सिर्फदूसरे रोबोट के साथ सेक्स कर सकेंगे, बल्किइंसानों के साथ भी शारीरिक रिश्ते बना सकेंगे.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर जॉर्ज का मानना है कि ऐसा करने से बेहतर रोबोट पैदा होंगे. उनके मुताबिक, रोबोट के इंसानों के साथ संबंध बनाने से हाइब्रिड प्रजाति विकसित होगी. रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञों के अनुसार, यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी नहीं है बल्किवर्तमान में ही ऐसे रिसर्च और तकनीक उपलब्ध हैं, जिससे ऐसा संभव हो सकता है. हालांकि, विशेषज्ञों को भी इसके बुरे प्रभाव को लेकर चिंता है. अगर रोबोट इंसानों से ज्यादा पैदा होने लगे, तो वह समय बुरे सपने से कम नहीं होगा.
वायरस से भीहोगी सुरक्षा
विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना है कि रोबोट द्वारा सेक्स करने से उनके सॉफ्टवेयर वायरस से भी बचे रहेंगे. ठीक उसी तरह जैसे सेक्स करने से मनुष्यों को कई संक्र मित बीमारियां नहीं होतीं.