13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों में राजन, सानिया, प्रियंका शामिल : टाइम

न्यूयार्क: टाइम मैगजीन की दुनिया में 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपडा, गूगल के सीईओ सुदंर पिचई और फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल तथा सचिन बंसल शामिल हैं. टाइम की आज जारी सालाना सूची में अमेरिकी कंपोजर लिन मैनुएल-मिरांडा, आईएमएफ की प्रमुख […]

न्यूयार्क: टाइम मैगजीन की दुनिया में 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपडा, गूगल के सीईओ सुदंर पिचई और फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल तथा सचिन बंसल शामिल हैं.

टाइम की आज जारी सालाना सूची में अमेरिकी कंपोजर लिन मैनुएल-मिरांडा, आईएमएफ की प्रमुख किस्टीन लेगार्ड तथा ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता लिआनार्दो दी कैपरियो शामिल हैं. ये सभी कला, विज्ञान, समाज, प्रौद्योगिकी समेत अन्य क्षेत्रों में अगुवा हैं.राजन को दूरदृष्टिवाला बैंक अधिकारी करार देते हुए टाइम ने कहा कि वह ऐसे गिने-चुने अर्थशास्त्रियों मे शामिल हैं जिन्होंने वैश्विक संकट तथा गिरावट में भारत को रास्ता दिखाया और इस समय उभरते बाजारों में एक आकर्षक स्थल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
आईएमएफ में 2003 से 2006 के दौरान मुख्य अर्थशास्त्री के रुप में काम करते हुए राजन ने सब-प्राइम संकट की भविष्यवाणी की थी. मिर्जा के बारे में पत्रिका ने क्रिकेट खलाडी सचिन तेंदुलकर के हवाले से कहा है, ‘‘उनका विश्वास, ताकत तथा जुझारुपन टेनिस से उपर पहुंच गया है और उन्होंने भारतीयों को अपने सपने को साकार करने के लिये प्रेरित किया है.’ टाइम्स एडिटर द्वारा निर्धारित सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल नहीं किया गया है. मोदी पिछले साल पत्रिका के 100 प्रभावशील व्यक्तियों की सूची में शामिल थे.
अभिनेत्री प्रियंका चोपडा के बारे में अभिनेता डी जानसन ने कहा कि उन्हें पता है कि कठिन मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. अभिनेता ने चोपडा की सराहना की है. इसके अलावा सूची में फ्लिपकार्ट के बिन्नी बंसल तथा सचिन बंसल के बारे में कहा गया है कि उन्होंने कंपनी का मूल्यांकन 13 अरब डालर कर दिया है जबकि उसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 7.5 करोड है. पिचई के बारे में कहा गया है कि इंटरनेट के प्रमुख इंजीनियर ने दुनिया को बदलने में मदद की है.इसके अलावा सूची में सुनीता नारायण का भी नाम है. इनके बारे में कहा गया है कि वह और उनका संगठन सेंटर फार साइंस एंड इनवायरमेंट पिछले करीब दो दशक से भारत की राजधानी में खतरनाक वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिये अभियान चला रहे हैं.
सूची में भारतीय मूल के अभिनेता तथा हास्य कलाकर अजीत अंसारी तथा लास्ट माइल हेल्थ के सीईओ भारतीय मूल के राज पंजाबी का भी नाम शामिल है. इस साल की सूची में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग तथा उनकी पत्नी प्रीससिला, रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रास्वा ओलोंद, म्यांमा की नेता आंग सान सू ची के भी नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel