13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने IS के खिलाफ भारतीय मुस्लिम धर्मगुरुओं के फतवे का किया स्वागत

वाशिंगटन : अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ भारत के एक हजार से अधिक मुस्लिम धार्मिक नेताओं द्वारा जारी किये गये फतवे का स्वागत किया है. फतवे में आइएस की करतूतों को ‘गैर इस्लामी और अमानवीय’ करार दिया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हेलेना व्हाइट ने कहा, ‘हम इन खबरों का […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ भारत के एक हजार से अधिक मुस्लिम धार्मिक नेताओं द्वारा जारी किये गये फतवे का स्वागत किया है. फतवे में आइएस की करतूतों को ‘गैर इस्लामी और अमानवीय’ करार दिया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हेलेना व्हाइट ने कहा, ‘हम इन खबरों का स्वागत करते हैं कि भारत में मुस्लिम समुदाय के नेताओं और धर्मगुरुओं ने इस्लामिक स्टेट की निन्दा की है.’

दुनिया में दूसरी सबसे बडी मुस्लिम आबादी रखने वाले भारत के मुसलमानों से इस तरह के संदेश को अमेरिका आइएस के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखता है. भारत में एक मुस्लिम कार्यकर्ता ने हाल में दावा किया कि अनेक मुफ्तियों, इमामों और इस्लामी विद्वानों ने आइएस के नेताओं, लडाकों और अनुयायियों के खिलाफ फतवा जारी किया है और उनकी करतूतों को इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ करार दिया है.

मुंबई की इस्लामिक डिफेंस साइबर सेल के अध्यक्ष अब्दुर रहमान अंजारिया ने एक बयान में दावा किया कि 1,050 से अधिक भारतीय इस्लामी विद्वानों और धर्मगुरुओं ने आइएस के खिलाफ फतवा जारी किया है और इस संगठन की सोच को ‘गैर इस्लामी तथा अमानवीय’ करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें