अमरीका ने भविष्य में इंसानों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल होने वाले बारूदी सुरंगों के उत्पादन और ख़रीद से मना किया है.
व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि बड़ी मात्रा में बचा कर रखे गए हथियार बेकार हो जाने की हालत में भी इस फ़ैसले को नहीं बदला जाएगा.
यह घोषणा ओटावा संधिपत्र पर मोज़ाम्बिक में होने वाले एक सम्मेलन के दौरान की गई. ओटावा संधि बारूदी सुरंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की एक मुहिम है.
संधि पर हस्ताक्षर नहीं
अमरीका का कहना है कि वो संधि पर हस्ताक्षर करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है लेकिन आलोचकों का आरोप है कि अमरीका इस दिशा में प्रयाप्त क़दम नहीं उठा रहा है.
उनका कहना है कि बारूदी सुरंगों के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगानी चाहिए ताकि संयुक्त राष्ट्र की तरफ़ से संधि की तय की गई समय सीमा को पूरा किया जा सके.
आलोचकों ने वर्तमान भंडार को भी नष्ट करने को कहा है.
रूस और चीन समेत कई वैश्विक शक्तियों ने भी अभी तक संधि पर हस्ताक्षर नहीं किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)