मेड्रेस (अमेरिका): सूर्यग्रहण के दो दिन पहले सेंट्रल ओरेगोन में हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. यहां लोग सूर्यग्रहण का नजारा देखनेएकत्रहुए थे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
This Week: We're exploring #Eclipse2017, which occurs on Aug. 21 to learn more about our sun & the universe! Watch: https://t.co/IhGdn5C1q3 pic.twitter.com/GX7Vpl4eLg
— NASA (@NASA) August 20, 2017
सेंट्रल ओरेगोन इमरजेंसी इंफॉर्मेशन नेटवर्क के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे मेड्रेस म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुई इस दुर्घटना में एक यात्री और पायलट की मौत हो गयी. अधिकारियोंने मृतकों की पहचान नहीं की है.
#Eclipse2017 happens Monday — Aug. 21, 2017! Learn how to safely view, plus where and when to look at https://t.co/K29zBFAvh4 pic.twitter.com/RB4JK6NxWc
— NASA (@NASA) August 19, 2017
इसे भी पढ़ें : झारखंड में चोटीकटवा की अफवाह में भीड़ ने महिला को पीट-पीट कर मार डाला
जेफरसन काउंटी के शेरिफ जिम एडकिन ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण एक चट्टान पर सूखी झाड़ियों में आग लगनी शुरू हो गयी थी. पर्यटक21 अगस्त को सूर्य ग्रहण को देखने के लिए हवाई अड्डे पर जमा हो रहे थे.
इस जगह तकरीबन दो लाख लोग एकत्रित हुए थे और माना जा रहा है कि यहां से सूर्य ग्रहण का नजारा बेहतर दिखेगा.