रांची: राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये पकड़े जा चुके हैं. पिछले छह दिनों में 1.40 करोड़ रुपये के आसपास की राशि पुलिस ने राज्य के विभिन्न स्थानों से पकड़ी है. चुनाव आयोग का निर्देश है कि 20 हजार रुपये से अधिक नकद लेकर नहीं चलें. यदि इससे अधिक राशि नकद लेकर चल रहे हैं, उस पैसे की सही जानकारी एजेंसी को दें. इस दौरान सरकारी पैसे भी पकड़े गये हैं. इस मामले में भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत रांची दौरे के क्रम में कह चुके हैं कि अवैध पैसे की लेनदेन पर नजर रखी जा रही है. राज्य में पांच लोकसभा क्षेत्रों को पैसा खर्च करने के मामले में संवेदनशील क्षेत्र कहा गया है. इस पर विशेष निगरानी रखने के प्रयास किये गये हैं.
बैंकों को निर्देश
बैंकों को निर्देश दिया गया है कि एक लाख से ऊपर की किसी भी निकासी की सूचना चुनाव आयोग को दें. प्रत्याशियों से कहा गया है कि वे नकद लेन-देन से बचें. बैंकों को माध्यम से होनेवाले बड़े-लेन देने की जानकारी भी आयोग समय-समय पर मांग रही है.
क्या है आयोग की तैयारी
चुनाव आयोग ने पैसे के लेन-देन पर नजर रखने के लिए 256 सर्विलेंस टीम का गठन किया है. 295 उड़न दस्ता का भी गठन किया गया है. पूरे राज्य में 280 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की चेकिंग हो रही है. इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है.
पांच क्षेत्र विशेष रूप से चिह्न्ति
चुनाव आयोग ने दुमका, हजारीबाग, रांची, जमशेदपुर तथा चाईबासा को विशेष रूप से चिह्न्ति किया है. आयोग का मानना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन संसदीय क्षेत्रों में चुनाव के दौरान पैसा का अनुचित उपयोग हो सकता है.