Chirag Paswan Mother Rajkumari Devi: पिछले दिनों पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में चिराग पासवान के चाचा और लोजपा के बागी गुट के नेता पशुपति पारस को भी शामिल किया गया. इससे लोजपा के अंदर जारी खींचतान और गहरा गया है. दूसरी तरफ चिराग पासवान ने अपने चाचा की शिकायत अपनी बड़ी मां से की है. लोजपा में जारी वर्चस्व की लड़ाई के बीच 5 जुलाई को चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी. दिवंगत पिता रामविलास पासवान की जयंती से शुरू हुई चिराग पासवान की इस यात्रा में वो कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच चिराग पासवान शुक्रवार को बिहार के खगड़िया के शहरबन्नी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की. राजकुमारी देवी रामविलास पासवान की पहली पत्नी हैं, जो शहरबन्नी में रहती हैं.
लेटेस्ट वीडियो
बड़ी मां से मिलकर चिराग पासवान हुए भावुक, चाचा पशुपति पारस की शिकायत भी की, अगले कदम का इंतजार
Chirag Paswan Mother Rajkumari Devi: पिछले दिनों पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में चिराग पासवान के चाचा और लोजपा के बागी गुट के नेता पशुपति पारस को भी शामिल किया गया. इससे लोजपा के अंदर जारी खींचतान और गहरा गया है. दूसरी तरफ चिराग पासवान ने अपने चाचा की शिकायत अपनी बड़ी मां से की है. लोजपा में जारी वर्चस्व की लड़ाई के बीच 5 जुलाई को चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
