34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के इन विभागों में निकली है नौकरी,जानें पूरी डिटेल

झारखंड के पांच मेडिकल कॉलेज में 52 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी 2022 से आठ फरवरी 2022 (शाम पांच बजे) तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

झारखंड के पांच मेडिकल कॉलेज में 52 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी 2022 से आठ फरवरी 2022 (शाम पांच बजे) तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जबकि परीक्षा शुल्क का भुगतान नौ फरवरी 2022 की रात 11.45 बजे तक किया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार इसकी हार्ड कॉपी 18 फरवरी 2022 शाम पांच बजे तक आयोग कार्यालय में जमा करा सकते हैं. झारखंड में पलामू, दुमका अौर हजारीबाग में खोले गये नये मेडिकल कॉलेज के साथ एमजीएम जमशेदपुर अौर पीएमसीएच धनबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. नये मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति अौर आधारभूत संचरना की कमी के कारण एमसीआइ ने एडमिशन पर रोक लगा दी थी. शिक्षकों की नियमित नियुक्ति होने से इन कॉलेजों में सुचारू रूप से पढ़ाई हो सकेगी.

जेपीएससी द्वारा राज्य में माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 22 जनवरी से 13 फरवरी (शाम पांच बजे) तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2022 (रात 11.45 बजे) है. हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2022 शाम पांच बजे तक है. आयोग ने विज्ञापन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नं 9431301636, 9431301419 पर संपर्क करने को कहा है.

झारखंड लोक सेवा अायोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य फूड एनालिस्ट (खाद्य विश्लेषक) की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से 22 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. अॉनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2022 की शाम पांच बजे तक मांगे गये हैं. जबकि परीक्षा शुल्क का भुगतान 14 फरवरी 2022 (रात 11.45 बजे) तक किया जा सकता है. हार्ड कॉपी 24 फरवरी 2022 शाम पांच बजे तक जमा होगा. नियुक्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अॉनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया आरंभ होने से पूर्व दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें