अगले तीन दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 8 और 9 अगस्त को संताल परगना और उसके आसपास के जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. अभी बंगाल की खाड़ी में एक टर्फ बना हुआ है. यह झारखंड, बिहार, यूपी होता हुआ पंजाब की ओर जा रहा है. इसी का असर इन राज्यों के कई जिलों में पड़ रहा है. झारखंड में भी इसके असर से सोमवार को करीब-करीब सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि एक टर्फ अभी उत्तरी बांग्लादेश में स्थित है. इससे आठ अगस्त को राज्य के सभी जिलों में एक-दो स्थानों को छोड़ शेष जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 8 और 9 अगस्त को राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताया है. 10 अगस्त के बाद थोड़ी राहत मिल सकती है.
For the next three days, there may be heavy to moderate rainfall in different parts of Jharkhand. On August 8 and 9, there may be more rains in Santal Pargana and its surrounding districts. Right now there is a turf in the Bay of Bengal. It is going towards Punjab via Jharkhand, Bihar, UP. This is affecting many districts of these states. Due to its effect in Jharkhand also, light to moderate rains occurred in almost all the districts on Monday. Abhishek Anand, in-charge of the meteorological center, told that a turf is currently located in northern Bangladesh. Due to this, on August 8, except for one or two places in all the districts of the state, there may be light to moderate rains. The Meteorological Department has expressed the possibility of heavy rains in some districts of the state on August 8 and 9. After August 10, there can be some relief.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए