9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत के लिए कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन ?

कोरोना महामारी ने एक बार फिर दुनिया भर के देशों में कहर मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट इसमें अहम भूमिका निभा रहा है. ब्रिटेन, फ्रांस, इटली में रिकॉर्ड तोड़ मामले आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इससे होने वाली मौतें काफी कम हैं.

कोरोना महामारी ने एक बार फिर दुनिया भर के देशों में कहर मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट इसमें अहम भूमिका निभा रहा है. ब्रिटेन, फ्रांस, इटली में रिकॉर्ड तोड़ मामले आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इससे होने वाली मौतें काफी कम हैं. भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को ओमिक्रॉन का आंकड़ा 500 को पार कर गया है.महाराष्ट्र में रिकॉर्ड एक दिन में 31 मामले सामने आने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन के मामले 141 हो गए हैं. मुंबई में सबसे अधिक 27 मामले मिले हैं.

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने पाबंदियां बढ़ा दी है. सोमवार यानी आज से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. बता दें कि अब तक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 ओमिक्रॉन मरीज मिल चुके हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,531 नए मामले सामने आए हैं. इससे ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. एक दिन में 7,141 मरीज ठीक हुए है. फिलहाल देश में कोरोना के 75,841 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी दर फिलहाल 98.40 फीसदी है. इससे पहले देश में दैनिक संक्रमण के मामले शुक्रवार को 94,100 के पार दर्ज किए गए थे. हालांकि, इस दौरान संक्रमण से होने वाली मौतें काफी कम हैं जो राहत की बात है.

शनिवार को कोरोना से सिर्फ 84 लोगों की मौत हुई. देश में 76 फीसदी से ज्यादा आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि फ्रांस में साल के अंत तक कोरोना महामारी के नये स्वरूप ओमीक्रोन का दबदबा देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी तक प्रतिबंधों में कड़ाई करने की कोई योजना नहीं है। वहीं सरकार ने वयस्कों को बूस्टर डोज देने की घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि दोनों टीका लगवा चुके लोग तीन महीने बाद बूस्टर डोज ले सकेंगे। फ्रांस में कोरोना से अब तक 1.22 लाख लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में कोरोना की स्थिति फिलहाल नियंत्रित है हालांकि, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से चिंता के साथ पाबंदियां भी बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली, यूपी के कुछ इलाकों और कर्नाटक में तो नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं, बहुत से राज्यों ने सख्ती बढ़ा दी है। बहरहाल भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ा उछाल नहीं देखने को मिला है और यह लगातार 6 से 7 हजार केसों के बीच बने हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों को मास्क और अन्य उपायों को अनिवार्य करना पड़ा है. फ्रांस में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,04,611 नए मामले आए हैं। जो महामारी की शुरुआत से अब तक का एक दिन में संक्रमण का सबसे अधिक आंकड़ा है.

इटली में भी कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का असर नजर आने लगा है. इसके चलते लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को 54,762 नए मामले आए। जबकि एक दिन पहले 50,599 केस आए थे। इस दौरान संक्रमण से 144 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के कुल मामलों में से लगभग एक तिहाई (28 फीसदी) संक्रमणों के लिए ओमीक्रोन को जिम्मेदार ठहराया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel