13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: भागलपुर में हाईवे पर चढ़ा गंगा का पानी, लोगों के लिए बढ़ा खतरा

भागलपुर में गंगा जलस्तर में वृद्धि के साथ शुक्रवार को यह डेंजर लेवल से 25 सेंटीमीटर ऊपर रहा. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जलस्तर स्थिर रहेगा मगर, खतरा अभी टला नहीं है.

गंगा नदी में आये उफान की वजह से भागलपुर के एनएच 80 सड़क पर पानी आ गया है. खानकित्ता-घोषपुर के बीच हाइवे पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. वार्निंग के बाद भी भारी वाहनों का चलना जारी है. लोग जान पर खेलकर आना-जाना कर रहे हैं. एक तरफ जहां बाढ़ के पानी में डूबने से लगातार मौत के मामले सामने आने लगे हैं वहीं अभी भी लोग सावधानी बरतने की जगह लापरवाही करते दिख रहे हैं. सड़क किनारे पानी में करंट काफी तेज है. किसी भी वक्त पानी का बहाव तेज हो सकता है. वहीं अन्य तीन जगहों पर भी बाढ़ का पानी हाइवे पर कभी भी आ सकता है. उन जगहों पर भी हाइवे के लेवल में पानी आ गया है. खानकित्ता-घोषपुर के बीच ही पुरानी पुलिया की रेलिंग में दरार आ गया है. इस पुलिया से पांच-10 मीटर दूर दूसरे नवनिर्मित पुलिया पर बाढ़ की पानी के अत्यधिक दबाव से खतरा मंडराने लगा है. पुलिया पर कई गड्ढे बने हैं और छड़ निकल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें