झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार 14 अगस्त, 2023 को ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. ईडी ने पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा था. इसके आलोक में सीएम सचिवालय से डाक लेकर एक कर्मी ईडी ऑफिस पहुंचा. यहां अधिकारियों को सीलबंद लिफाफा सौंपा गया है. संभावना जतायी जा रही है कि इस लिफाफे में सीएम की ओर से समय की मांग की गयी. हालांकि, इस पर ईडी ने फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं किया है. बता दें कि दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्र के अलावा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा के सिलसिले में सीएम से पूछताछ को लेकर समन जारी किया है.
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren did not reach the ED office on Monday, August 14, 2023. Recently, ED had sent summons to CM Hemant Soren for questioning. In light of this, a worker reached the ED office after taking the post from the CM Secretariat. Here the sealed envelope has been handed over to the officials. It is expected that in this envelope time was demanded from the CM. However, the ED has not clarified anything on this at the moment. Let us tell you that in addition to buying and selling land by forging documents, summons have been issued for questioning the CM in connection with illegal occupation of tribal land.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए